Anupam Kher gave fans five basic mantras to be successful
अनुपम खेर ने फैंस को दिए सफल होने के पांच मूलमंत्र
- By Admin --
- Friday, 06 May, 2022
दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहते हैं और अक्सर फैंस के साथ कोई न कोई वीडियो या तस्वीरें शेयर करते रहते हैं। लेकिन इस बार अनुपम ने इन सब से हटकर एक कोटेशन शेयर किया है और इस कोटेशन के जरिये फैंस को जीवन में सफलता प्राप्त करने के मंत्र बताये हैं।
अनुपम द्वारा शेयर किये गए इस पोस्ट में लिखा है -'सफल होना है तो ये पांच बातें कूड़ेदान में दाल दो ! लोग क्या कहेंगे, मुझसे नहीं होगा, मेरा मूड नहीं है , मेरी किस्मत ख़राब है और मेरे पास टाइम नहीं है!'
अनुपम के इस पोस्ट को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं।
अनुपम के वर्कफ़्रंट की बात करें तो वह आखिरी बार फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' में नजर आये थे। जल्द ही वे फिल्म 'ऊंचाई' ,'आईबी 71 'और 'नौटंकी' में अभिनय करते नजर आएंगे।