Body found buried under overturned tractor trolley
पलटी ट्रैक्टर ट्रॉली के नीचे दबा मिला शव, शिनाख्त के प्रयास में जुटी पुलिस
- By Admin --
- Tuesday, 17 May, 2022
मथुरा, 17 मई (हि.स.)। थाना हाईवे क्षेत्र अंतर्गत गोवर्धन चौराहे के समीप मंगलवार एक अज्ञात शव ईटों से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली के नीचे दबा मिला है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने हाइड्रा क्रेन की मदद से ईंटों से भरे ट्रॉली को हटाकर शव निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पुलिस का मानना है कि चोरों द्वारा ट्रैक्टर चुराने के दौरान उनके एक साथी की दबकर मौत हो गई है।
थाना हाईवे अंतर्गत गोवर्धन चौराहा के पास मंगलवार को ईंट मंडी में खड़े एक ट्रैक्टर ट्रॉली को लोगों ने पलटा हुआ देखा। इसके अलावा ट्रॉली में लगे टायर भी गायब थे। पलटी हुई ट्रॉली में से गिरी ईंटों के बीच शव फंसा हुआ था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकलवाकर पोस्टमार्टम को भेजा है।
हाईवे थाना प्रभारी अनुज कुमार ने बताया कि संभावना है कि शव चोरों के साथियों का हो सकता है क्योंकि चोर अपने साथियों के साथ आया और ईंटों की ट्रॉली से जैक लगाकर टायर खोल लिया और चोरी कर ले जाने का प्रयास किया होगा। उसी दौरान जैक स्लिप हो गया और यह ईंटों के नीचे दब गया। हालांकि अभी शिनाख्त नहीं हुई है।
Body found buried under overturned tractor trolley