Faridabad Police alert punjab matter
पंजाब की घटनाओं को लेकर फरीदाबाद पुलिस हुई अलर्ट
- By Admin --
- Tuesday, 17 May, 2022
फरीदाबाद, 17 मई (हि.स.)। पंजाब में हुई घटनाओं को देखते हुए एनसीआर एरिया में सतर्कता बढ़ाई गई है, जिसके चलते फरीदाबाद में भी पुलिस अलर्ट हो गई है। पुलिस कमिश्रर विकास कुमार अरोड़ा ने सभी थाना-चौकियों के प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में निरंतर गश्त बढ़ाने तथा होटलों, मॉलों तथा सार्वजनिक जगहों में निरंतर चैकिंग करने के निर्देश जारी किए है।
इसी कड़ी में मंगलवार को एसीपी महेन्द्र वर्मा ने ओल्ड फरीदाबाद के एरिया में आने वाले ओयो को सुरक्षा को लेकर चेक किया और हिदायत दी कि किसी भी संदिग्ध व्यक्ति की सूचना मिलते ही पुलिस को उसके बारे में सूचित करें। उन्होंने ओयो होटलों में के एरिया में निगरानी के लिए सी.सी.टी.वी. कैमरे लगे होने के साथ साथ आने जाने वालो की आईडी के साथ एंट्री होनी चाहिए और रजिस्टर तारीख वाइज मेंटेन करने को भी कहा।