Higher Secondary Leaving Certificate Exam Result Declared
हायर सेकेंडरी लीविंग सर्टिफिकेट परीक्षा का परिणाम घोषित
- By Admin --
- Monday, 27 Jun, 2022
गुवाहाटी, 27 जून (हि.स.)। असम हायर सेकेंडरी लीविंग सर्टिफिकेट परीक्षा के अंतिम वर्ष का परिणाम सोमवार सुबह घोषित कर दिया। इस वर्ष कला संकाय में कुल 83.84 प्रतिशत विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं। उत्तीर्ण होने वालों की कुल संख्या 130324 हैं। परीक्षा देने वाले कुल परीक्षार्थियों की संख्या 156107 थी। प्रथम श्रेणी में 29487, द्वितिय श्रेणी में 52944 और तृतीय श्रेणी में 47893 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं।
विज्ञान संकाय शाखा में 92.19 प्रतिशत परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं। उत्तीर्ण की संख्या 30915 है तथा परीक्षा देने वालों की कुल संख्या 33534 थी। प्रथम श्रेणी में 20171, द्वितिय श्रेणी में 9833 तथा तृतीय श्रेणी में 911 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं।
वाणिज्य संकाय में 87.27 प्रतिशत परीक्षार्थी हुए हैं। कुल उत्तीर्ण होने वाले परीक्षार्थियों की संख्या 13264 है। परीक्षा देने वाले कुल परीक्षार्थियों की संख्या 15199 थी। प्रथम श्रेणी में 5018, द्वितिय श्रेणी में 5186 तथा तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण होने वालों की संख्या 3060 है।
उल्लेखनीय है कि कला संकाय में पहली बार राज्य में कुल दो छात्रों ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है। वहीं कॉटन विश्वविद्यालय का गौरव कई वर्षों के बाद लौट आया है। कला और विज्ञान संकाय में कुल दो छात्रों ने टॉप टेन में स्थान हासिल किया है।