SP and DC took stock of the booths
बूथों का डीसी-एसपी ने लिया जायजा
- By Admin --
- Saturday, 14 May, 2022
हजारीबाग,14 मई (हि. स.)। त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के प्रथम चरण का मतदान शनिवार को हजारीबाग में शांतिपूर्ण तरीके से जारी है। एसपी मनोज रतन चौथे और डीसी नैंसी सहाय सभी बूथों का जायजा ले रहे हैं। मतदान में युवा तथा बुजुर्ग-पुरुष महिला दोनों मतदाताओं में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। मतदाताओं की लंबी कतार भी देखते ही बन रही है। अब तक बरही चौपारण, बरकट्ठा, पदमा, चलकुशा के प्रखंडो में 18.99 प्रतिशत मतदान हुआ।
SP and DC took stock of the booths