TMC leader short dead in sandeshkhali
संदेशखाली में तृणमूल नेता की गोलीमार कर हत्या
- By Admin --
- Monday, 27 Jun, 2022
उत्तर 24 परगना, 27 जून (हि.स.)। उत्तर 24 परगना जिले के संदेशखाली दो नंबर ब्लॉक के दाउदपुर ग्राम पंचायत के ज्योतिषपुर ग्राम में रविवार रात एक तृणमूल नेता की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान ज्योतिषपुर ग्राम में तृणमूल कांग्रेस के पूर्व बूथ अध्यक्ष और एनआरजीएस के सुपरवाइजर प्रदीप नायक के रूप में हुई है।
पुलिस के अनुसार रविवार की रात प्रदीप नायक अपने घर में सो रहे थे। उनके कमरे की खिड़की खुली थी। इसी दौरान किसी ने खिड़की से उन्हें गोली मार दी। गोली तृणमूल नेता के कान और जबड़े में लगी। गोली की आवाज सुनकर इलाके के लोग मौके पर पहुंचे और घायल प्रदीप को बसीरहाट महकमा अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल व्याप्त है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच शुरू कर दी है।
TMC leader short dead in sandeshkhali