Two bike thieves arrested in Siliguri
दो बाइक चोर गिरफ्तार
- By Admin --
- Tuesday, 17 May, 2022
सिलीगुड़ी, 17 मई (हि.स.)। एनजेपी थाने की पुलिस ने दो पहिया वाहन चोरी के आरोप में दो आरोपितों को सोमवार रात गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपितों के नाम रंजीत दास और शक्ति दास है। दोनों के पास से पुलिस ने तीन चोरी का वाहन भी बरामद की है। दोनों घुघुमाली के निवासी है।
एनजेपी थाना की पुलिस के अनुसार, थाने में दो पहिया वाहन चोरी की शिकायत दर्ज करवाई गई थी। जांच में जुटी पुलिस ने घुघुमाली इलाके में अभियान चलाकर दो लोगों को गिरफ्तार किया। दोनों से पूछताछ के बाद चोरी की दो मोटरसाइकिल और एक चोरी की स्कूटी बरामद की गयी।
Two bike thieves arrested in Siliguri