एटीएम मशीन काटकर 7.43 लाख रुपये की चोरी

नई दिल्ली, 24 नवम्बर (हि.स.)। उत्तर पश्चिमी जिले के भारत नगर इलाके में अज्ञात बदमाशों ने एटीएम मशीन को काटकर सात लाख 43 हजार आठ सौ रुपये चोरी कर लिये। वारदात एटीएम बूथ में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज में कैद हो गई है। पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
शिकायतकर्ता संदीप कुमार ने बताया कि वह एजीएस ट्रांसअक्ट टेक्नोलोजी लिमिटेड कंपनी में सिनियर एग्जिक्यूटिव के तौर पर नौकरी करता है। कंपनी आईसीआईसीआई बैंक के एटीएम की देखरेख करती है। जिनका एक एटीएम जेजे कॉलोनी वजीरपुर में लगा हुआ है। जिसमें कोई गार्ड तैनात नहीं है। उसे सुपरवाईजर कमलेश ने फोन कर बताया कि बदमाशों ने एटीएम मशीन को काटकर कैश निकाल लिया है। जिसके बाद वह ऑफिस आया और डिटेल लेने के बाद पुलिस को वारदात की जानकारी दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर वारदात के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज कब्जे में ले ली।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि बदमाशों ने वारदात से पहले जरूर रेकी की होगी। जिसके बाद वारदात को अंजाम दिया गया होगा।