ब्राजील में राष्ट्रपति बोल्सोनारो के खिलाफ प्रदर्शन

ब्राजीलिया, 25 जनवरी (हि.स.)। ब्राजील में रविवार को राष्ट्रपति जेयर बोल्सोनारो के खिलाफ महाभियोग की लाने की मांग करते हुए लोगों ने प्रदर्शन किया। रियो डि जेनेरो और साओ पॉलो की सड़कों पर हजारों लोगों ने प्रदर्शन किया। इन लोगों ने बोल्सोनारो के खिलाफ नारेबाजी की।
प्रदर्शन करने पहुंचे इंजीनियर मेग फर्नांडिस ने कहा कि हमने बोल्सोनारो को वोट किया था लेकिन कोरोना महामारी से निपटने में वह विफल रहे। उन्होंने कहा कि उत्तरी शहर मनौस में स्थिति सबसे खराब है। वहां के अस्पतालों में मरीजों की वेटिंग लिस्ट लगी हुई है साथ ही अस्पतालों में बेड और ऑक्सीजन की कमी है।
उल्लेखनीय है कि ब्राजील के प्रमुख अखबार ओ एस्टाडो डे साओपोलो ने शुक्रवार को बोल्सोनारो पर महाभियोग की कार्रवाई पर संपादकीय भी छापा था।