देखिए एफिल टॉवर से भी ऊंचे भारत के गौरव की तस्वीर

जम्मू-कश्मीर में दुनिया का सबसे ऊंचा रेलवे पुल लगभग बनकर तैयार हो चुका है। रेल मंत्री ने इसकी तस्वीर साझा की है। जिसमें उन्होंने लिखा है कि यह इंफ्रास्ट्रक्चर के मामले में बेमिसाल है। दुनिया का सबसे ऊंचा रेलवे पुल है। इसका काम आखिरी चरण में है। बता दें कि कटड़ा-बनिहाल के बीच रियासी में चिनाब नदी पर इस पुल का निर्माण चल रहा है। पुल के तैयार होते ही ट्रेन सीधा कश्मीर जा सकेगी। वर्ष 2002 में उधमपुर-श्रीनगर-बारामुला रेल लिंक को राष्ट्रीय परियोजना घोषित किया गया था। 111 किमी लंबे कटड़ा-बनिहाल रेल लिंक में 53.66 किमी लंबे कटड़ा से धरम खंड के फासले पर सबसे चुनौतीपूर्ण काम चल रहा है।