दो मोटरसाइकिलों में टक्कर, युवक की मौत

फतेहाबाद, 13 जनवरी (हि.स.)। जिले के शहर टोहाना में दो मोटरसाइकिलों के बीच हुई टक्कर में एक युवक की मौत हो गई। इस मामले में पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया वहीं आरोपी चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
पुलिस को दी शिकायत में गीता कालोनी टोहाना निवासी सुशील कुमार ने कहा है कि गत दिवस उसका भाई सुनील कुमार मोटरसाइकिल पर सवार होकर डांगरा की तरफ से आ रहा था। जैसे ही वह नहर पुल के पास पहुंचा तो सामने से आ रहे एक मोटरसाइकिल के चालक ने मोटरसाइकिल को लापरवाही व तेजगति से चलाते हुए सुनील के मोटरसाइकिल में टक्कर दे मारी। इस हादसे में सुनील गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे पहले टोहाना के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां से चिकित्सकों ने उसे हिसार रेफर कर दिया। हिसार में उपचार के दौरान सुनील की मौत हो गई। इस मामले में पुलिस ने अज्ञात मोटरसाइकिल चालक के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।