Logo
Header
img

एक करोड़ रुपये से अधिक के सोना के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

रि-भोई (मेघालय), 16 नवंबर (हि.स.)। रि-भोई जिला के बर्नीहाट पुलिस ने दो लोगों सोने के बिस्कुट समेत गिरफ्तार किया है। रि-भोई जिला पुलिस अधीक्षक गिरी प्रसाद ने बताया कि अवैध रूप से सोने की तस्करी की सूचना मिलने के बाद बर्नीहाट में पुलिस ने जाल बिछाया। अभियान के दौरान सोना की तस्करी में शामिल एक महिंद्रा स्कॉर्पियो (एएस-01ईजे-6407) की तलाशी के दौरान पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया। दोनों के पास से एक करोड़ रुपये से अधिक मूल्य के 20 शुद्ध सोने के बिस्कुट जब्त किया गया है। पुलिस ने वाहन चालक और वाहन में सवार एक अन्य तस्कर को गिरफ्तार किया है। दोनों पहचान अब्दुल्ला हुसैन और संबोर्लंग खोंग के रूप में की गई है। दोनों जयंतिया हिल्स के लाद्रिम्बाई के रहने वाले है। अवैध सोने की तस्करी लाद्रिम्बाई से असम में की जा रही थी। पुलिस सोने की अवैध तस्करी के रैकेट में शामिल अन्य लोगों को पकड़ने के लिए तस्करों से पूछताछ कर रही है।
Top