दिल्ली में वैक्सीन के लिए हम पूरी तरह तैयार

दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि दिल्ली में कोरोना टीकाकरण की सभी तैयारियां कर ली गई हैं और दिल्ली टीकाकरण के लिए पूरी तरह तैयार है। शुरुआत में 81 केंद्रों पर टीकाकरण किया जाएगा जिसे बढ़ाकर 175 कर दिया जाएगा और धीरे-धीरे इनकी संख्या 1000 तक बढ़ाई जाएगी
केजरीवाल ने कहा कि केंद्र सरकार से हमें अब तक 2,74,000 वैक्सीन की डोज मिली हैं, ये लगभग 1,20,000 स्वास्थ्य कर्मियों के लिए काफी हैं। दिल्ली में 2,40,000 स्वास्थ्य कर्मियों ने रजिस्टर किया है। दिल्ली के मुख्यमंत्री ने जानकारी दी कि टीकाकरण कार्यक्रम सप्ताह में चार दिन- सोमवार, मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को चलाया जाएगा। टीके रविवार और सप्ताह के दो अन्य दिन नहीं लगाए जाएंगे।
मुख्यमंत्री ने जानकारी दी कि, 16 जनवरी से कोरोना वायरस का टीका लगाए जाने की मुहिम की शुरुआत के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं और शहर में हर निर्धारित दिन पर 8,000 स्वास्थ्यकर्मियों को टीका लगाया जाएगा