Corona threat: 20,551 newly infected in 24 hours in the country, 44 patients died
कोरोना का खतराः देश में 24 घंटे में 20,551 नए संक्रमित, 44 मरीजों की मौत
- By Admin --
- Friday, 05 Aug, 2022
नई दिल्ली, 05 अगस्त (हि.स.)। देश में कोरोना वायरस के नए मरीज लगातार बढ़ रहे हैं। पिछले 24 घंटे में शुक्रवार सुबह आठ बजे तक देश में कोरोना के 20,551 नए मरीज मिले हैं। इस अवधि में कोरोना महामारी को मात देने वाले लोगों की संख्या 21,595 है। जबकि इससे 44 लोगों की मौत हो गई।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में कोरोना वायरस से ठीक होने वालों की कुल संख्या 04 करोड़ 34 लाख 45 हजार 624 हो गई है। इस दौरान रिकवरी दर 98.50 प्रतिशत हो गई। फिलहाल देश में सक्रिय मरीजों की संख्या एक लाख 35 हजार 364 है। जबकि दैनिक संक्रमण दर 5.14 प्रतिशत है।
आईसीएमआर के मुताबिक बीते 24 घंटों में 4 लाख से ज्यादा टेस्ट किए गए। अबतक कुल 87 करोड़ 71 लाख टेस्ट किए जा चुके हैं।