Anand Kumar became 2 nd position in BSP star list
बसपा के स्टार प्रचारकों की सूची में मायावती के बाद उनके भाई आनन्द कुमार का नाम
- By Admin --
- Sunday, 23 Jan, 2022
लखनऊ, 23 जनवरी (हि.स.)। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की ओर से जारी 30 स्टार प्रचारकों की सूची में पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती के बाद उनके भाई आनन्द कुमार का नाम है। वहीं पार्टी महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा को तीसरे स्थान पर रखा गया है। स्टार प्रचारकों की यह सूची चुनाव के प्रथम चरण के लिए जारी की गई है।
मायावती के भाई आनन्द कुमार ने पार्टी में तेजी से जगह बनायी है। लोकसभा चुनाव के वक्त तीसरे स्थान पर रहे आनन्द कुमार को प्रदेश विधानसभा चुनाव के स्टार प्रचारकों की सूची में दूसरे स्थान पर लाते हुए उनकी अहमियत को बढ़ाया गया है। मायावती के विश्वस्त माने जाने वाले सतीश चंद्र मिश्रा को तीसरे स्थान पर रखा गया है। अन्य स्टार प्रचारकों में मुनकाद अली, समसुद्दीन राईन, सतपाल पिपला, गोरेलाल जाटव, राजकुमार गौतम, सूरज जाटव, आशीर्वाद आर्या, नकुल दुबे, संघरत्न सेठी, सत्यप्रकाश कर्दम, प्रेमचंद गौतम, संतोष आनंद भी शामिल हैं। बसपा के स्टार प्रचारकों की सूची को पार्टी महासचिव मेवालाल गौतम ने निर्वाचन आयोग को सौंपी, जिसको आयोग ने मंजूरी दे दी।
Anand Kumar became 2 nd position in BSP star list