Bomb blast in West Bengal's Berhampur, no casualties
पश्चिम बंगाल के बहरमपुर में बम विस्फोट, कोई हताहत नहीं
- By Admin --
- Monday, 09 May, 2022
मुर्शिदाबाद, 09 मई (हि.स.)। पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले के बहरमपुर में पांच नंबर वार्ड के राजगंज मोड़ इलाके में रविवार रात अचानक बम विस्फोट हुआ। रात को अचानक हुए विस्फोट की आवाज सुनकर इलाके में दहशत फैल गई।
प्राथमिक तौर पर यह अनुमान लगाया जा रहा है कि यह सॉकेट बम था। विस्फोट का सीसीटीवी फुटेज देखकर भी ऐसा ही लगता है। यह बम इलाके में कैसे, क्यों और किन लोगों के जरिये लाया गया, यह बड़ा सवाल बना हुआ है। बहरमपुर पुलिस मामले की जांच कर रही है। इस विस्फोट में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।