Change in the release date of the film 'Thank God'
फिल्म 'थैंक गॉड' की रिलीज डेट में हुआ बदलाव
- By Admin --
- Friday, 17 Jun, 2022
अजय देवगन, रकुलप्रीत और सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म थैंक गॉड काफी समय से चर्चा में है। यह फिल्म 29 जुलाई, 2022 को रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब मेकर्स ने फिल्म की रिलीज डेट में बदलाव किया है और इसकी रिलीज आगे बढ़ा दी है। रिपोर्ट्स के अनुसार, अब यह फिल्म इस साल दिवाली पर रिलीज होगी। इसकी जानकारी फिल्म समीक्षक तरण आदर्श ने दी है
यह एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है। रिपोर्ट्स के अनुसार इस फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा और रकुलप्रीत रोमांस करते नजर आएंगे। यह जोड़ी पहली बार बड़े पर्दे पर साथ में स्क्रीन शेयर करती नजर आयेगी। फिल्म में सिद्धार्थ पुलिस अफसर की भूमिका में होंगे। वहीं अजय देवगन यमदूत के किरदार में नजर आएंगे। फिल्म में अभिनेत्री नोरा फतेही भी स्पेशल अपीरियंस में नजर आएंगी । इंद्र कुमार के निर्देशन में बनी इस फिल्म का निर्माण टी-सीरीज फिल्म्स और मारुति इंटरनेशनल प्रोडक्शन के बैनर तले किया गया है।