Ex MLA taken police custody
केरलः धार्मिक घृणा फैलाने के मामले में पूर्व विधायक हिरासत में
- By Admin --
- Sunday, 01 May, 2022
तिरुवनंतपुरम, 1 मई (हि.स.)। राज्य के वरिष्ठ नेता और पूर्व विधायक पीसी जॉर्ज को मुस्लिम समुदाय के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में रविवार सुबह कोट्टायम जिले के एराट्टुपेट्टा स्थित उनके आवास से हिरासत में ले लिया गया। पुलिस ने मामले में स्वतः संज्ञान लेते हुए उनके खिलाफ मामला दर्ज कर यह कार्रवाई की है।
पीसी जॉर्ज पर तिरुवनंतपुरम में आयोजित कार्यक्रम के दौरान धार्मिक घृणा फैलाने का आरोप है। उन्होंने गैर मुस्लिम लोगों से मुस्लिम समुदाय की तरफ से संचालित होने वाले व्यवसायों के बहिष्कार की अपील की थी।
राज्य की सत्ताधारी सीपीआई (एम) और विपक्षी दल कांग्रेस ने उनके बयान की कड़ी निंदा की थी। उल्लेखनीय है कि कांग्रेस के पूर्व नेता रहे पीसी जॉर्ज ने लंबे अरसे तक पूंजर विधानसभा सीट का प्रतिनिधित्व किया है।
Ex MLA taken police custody