Farmers stopped goods train in Sonipat during Bharatbandh
भारतबंद:सोनीपत में ट्रैक पर लेटे किसान, रोकी ट्रेनें
- By Admin --
- Monday, 27 Sep, 2021
सोनीपत, 27 सितंबर (हि.स.)। सोनीपत में भारत बंद का व्यापक असर देखने को मिला। रेलवे ट्रैक पर किसान बैठ गए। उधर हरियाणा रोडवेज के पहिए भी पूरी तरह से थमें हुए नजर आए। रोडवेज की कुछ बसों को सुबह भेजा गया था। रास्ता जाम कर दिया तो लगभग 40 से ज्यादा रूट प्रभावित हुए हैं, बसे नहीं भेजी गई गई। सोनीपत में बीस स्थानों पर आंदोलन का असर दिखाई दिया। भारत बंद के कारण तीस रेलगाड़ियां प्रभावित हुई।
रोडवेज की 172 बसों में से 36 बस ही सड़कों पर उतारी गई। उत्तर रेलवे के दिल्ली मंडल, अंबाला मंडल और फिरोजपुर मंडल के लगभग 20 से ज्यादा जगह पर ट्रैक पर कब्जा करके आंदोलनकारियों द्वारा प्रदर्शन किया गया और वहीं लगभग 30 के करीब ट्रेन प्रभावित हुई हैं।
चंडीगढ़ नई दिल्ली शताब्दी सहित 12 ट्रेन सोमवार को रद्द कर दी गई। लोकल ट्रेन भी रद्द होने की वजह से लोग अपने कार्य क्षेत्र में नहीं पहुंच पाए। सोनीपत में प्रदर्शनकारियों ने रेलवे ट्रैक पर कब्जा कर लिया । तेज रफ्तार आती माल गाड़ी आगे खड़े होकर उसे रोक दिया। कई ट्रेनों का सफर गंतव्य से पहले ही समाप्त कर दिया गया।
सोनीपत के रेलवे स्टेशन पर प्लेटफार्म नंबर चार पर खड़ी डीगढ़ जाने वाली ट्रेन के यात्रियों को ट्रेन में बैठे रहना पड़ा। आंदोलन के कारण रेलवे स्टेशन पर ही कई घंटों तक खड़ा रखा गया। रेलवे के अधिकारी इंस्पेक्टर युद्धवीर ने बताया कि सुरक्षा कर्मियों ने जान पर खेल किसानों को बचाया है।