Fire in warehouse in Bhiwani loss of 25 lakhs
भिवानी में गोदाम में आग, 25 लाख का नुकसान
- By Admin --
- Saturday, 12 Feb, 2022
भिवानी, 12 फरवरी (हि.स.)। डीसी कालोनी रोजगार कार्यालय के सामने कोलकाता फ्लावर डेकोरेशन के गोदाम में शुक्रवार देररात आग लगने से करीब 25 लाख रुपए का सामान राख हो गया। दमकल विभाग के कर्मचारियों ने 3 गाड़ियों की मदद से करीब 5 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग बुझाई।
कोलकाता फ्लावर डेकोरेटर के गोदाम के मालिक गोविंदा के मुताबिक सारा सामान जलकर राख हो गया है। सामान रखने के लिए लाखों रुपये लगाई गई लोहे की शेड पिघल गई है। इस गोदाम के साथ लगते मकान का सामान भी आग की लपटों में स्वाह हो गया।
गोविंदा का कहना है कि आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट से भी हो सकती है या फिर किसी ने जानबूझकर ऐसा किया। उन्होंने प्रशासन से नुकसान की क्षतिपर्ति के लिए आर्थिक मदद उपलब्ध कराने की मांग की है।गोदाम से लगते मकान में किराए पर रह रही मीनाक्षी ने कहा कि वह लोग सोए हुए थे। पड़ोसियों ने उन्हें जगाया न होता तो मुश्किल हो जाती। मीनाक्षी ने बताया कि फ्रिज, कूलर , छत पर रखी पानी की टंकी, बिजली का मीटर ,वायर सहित रसोई का सामान राख हो गया।