Night Jumbo Block between Vasai Road and Bhayandar stations of Western Railway
पश्चिम रेलवे के वसई रोड और भायंदर स्टेशनों के बीच रात्रिकालीन जम्बो ब्लॉक
- By Admin --
- Saturday, 11 Jun, 2022
मुंबई, 11 जून, (हि. स.)। ट्रैक, सिगनलिंग और ऊपरी उपस्करों के रख-रखाव के लिए रविवार, 12 जून 2022 को 00:30 बजे से 04:00 बजे तक वसई रोड और भायंदर स्टेशनों के बीच अप और डाउन फास्ट लाइनों पर साढ़े तीन घंटे का जंबो ब्लॉक लिया जाएगा।
पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सुमित ठाकुर द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार ब्लॉक अवधि के दौरान अप और डाउन की कुछ उपनगरीय ट्रेनें रद्द रहेंगी। इस संबंध में विस्तृत जानकारी संबंधित स्टेशन मास्टर के कार्यालय में उपलब्ध है।
ठाकुर ने यह भी बताया कि बांद्रा और माहिम स्टेशन के बीच कर्व के री-अलाइनमेंट कार्य के लिए रविवार, 12 जून 2022 को हार्बर लाइन पर मध्य रेल के ब्लॉक के साथ 10.55 बजे से 16.55 बजे तक अप और डाउन हार्बर लाइनों पर 6 घंटे का मेगा ब्लॉक लिया जाएगा। ब्लॉक के दौरान कुछ उपनगरीय ट्रेनें रद्द रहेंगी। इस कार्य के कारण सभी डाउन हार्बर ट्रेनें 15 दिनों के लिए माहिम डाउन हार्बर प्लेटफॉर्म पर नहीं रुकेंगी।