Ranbir Kapoor's look out in the movie 'Shamshera'!
फिल्म 'शमशेरा' में रणबीर कपूर का लुक आउट !
- By Admin --
- Saturday, 18 Jun, 2022
लम्बे समय से चर्चा में बनी हुई रणबीर कपूर, संजय दत्त और वाणी कपूर की फिल्म शमशेरा इस साल जुलाई में रिलीज होने के लिए तैयार है। हाल ही में इस फिल्म का शानदार टीजर भी जारी हुआ था। वहीं अब कथित रूप से शमशेरा से रणबीर कपूर का लुक भी सामने आ गया है। इस पोस्टर में रणबीर कपूर काफी खौफनाक नजर आ रहे हैं। हालांकि अभी तक आधिकारिक तौर पर फिल्म का पोस्टर नहीं जारी किया गया है। सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि फिल्म का पोस्टर रिलीज से पहले ही लीक हो गया है। सोशल मीडिया पर फिल्म का यह पोस्टर तेजी से वायरल हो रहा है। हालांकि, संभावना जताई जा रही है कि यह आधिकारिक पोस्टर न होकर एक फैन मेड पोस्टर भी हो सकता है,जिसे रणबीर कपूर के ही किसी फैन ने बनाया हो।
फिल्म शमशेरा आजादी से पहले के समय के एक डकैत की कहानी है, जिसमें लीड किरदार रणबीर कपूर निभा रहे हैं।'शमशेरा' हिंदी के अलावा तमिल और तेलुगू भाषाओं में भी रिलीज की जाएगी। यशराज फिल्म्स के प्रॉडक्शन तले बनी इस फिल्म का डायरेक्शन करण मल्होत्रा ने किया है। यह फिल्म इसी साल 22 जुलाई को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।