Technical fault again in metro, passengers upset
मेट्रो में फिर आई तकनीकी खामी, परेशान हुए यात्री
- By Admin --
- Wednesday, 18 May, 2022
कोलकाता, 18 मई (हि.स.)। कोलकाता की लाइफ लाइन कही जाने वाली मेट्रो में एक बार फिर तकनीकी समस्या आई है। बुधवार सुबह सिग्नलिंग की समस्या की वजह से सुबह की ट्रेन कई दफे रुक रुक कर करीब 27 मिनट देर चली है। इससे यात्रियों को काफी परेशानी हुई है।
मेट्रो रेल प्रबंधन सूत्रों ने बताया है कि सुबह 8:45 बजे दक्षिणेश्वर से कवि सुभाष के लिए मेट्रो रवाना हुई थी। यह अपने गंतव्य तक पहुंचने से पहले सुरंग में कई जगह रुकी और करीब 27 मिनट तक यात्रियों को अलग-अलग स्टेशनों के बीच मेट्रो सुरंग में गुजारना पड़ा। हालांकि मेट्रो रेल प्रबंधन ने बताया है कि दमदम और बेलगछिया मेट्रो स्टेशन के बीच सिग्नलिंग की थोड़ी सी समस्या हुई थी जिसकी वजह से चार पांच मिनट दिक्कत हुई थी। इसे तुरंत ठीक कर लिया गया था और मेट्रो परिसेवा सामान्य हो गई थी।
Technical fault again in metro, passengers upset