Temperature increasing in Bengal for continue
कोलकाता में बारिश के बीच पारा चढ़ा
- By Admin --
- Monday, 24 Jan, 2022
कोलकाता, 24 जनवरी (हि.स.)। राजधानी कोलकाता में लगातार हो रही बारिश के बीच तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। अलीपुर स्थित मौसम विभाग के क्षेत्रीय मुख्यालय की ओर से जारी बयान में बताया गया है कि इस दिन कोलकाता में न्यूनतम तापमान 16.3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है जो सामान्य से दो डिग्री अधिक है। इसके अलावा अधिकतम तापमान 22.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है जो सामान्य से चार डिग्री कम है।
मौसम विभाग ने बताया है कि पिछले 24 घंटे के दौरान कोलकाता में 4.5 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई जिसके कारण तापमान में हल्की बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। सोमवार को कोलकाता के आसमान में बादल छाए हुए हैं और बारिश की संभावना है। कोलकाता के अलावा हावड़ा, हुगली, उत्तर और दक्षिण 24 परगना, पूर्व और पश्चिम मेदिनीपुर, पुरुलिया, बांकु़ड़ा आदि इलाके में भी बारिश हो रही है। हिन्दुस्थान समाचार/ओम प्रकाश