The great trailer of Nusrat Bharucha's film 'Janhit Mein Jari', giving a social message, released
सोशल मैसेज देती नुसरत भरुचा की फिल्म 'जनहित में जारी' का शानदार ट्रेलर जारी
- By Admin --
- Friday, 06 May, 2022
अभिनेत्री नुसरत भरुचा इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'जनहित में जारी' को लेकर चर्चा में हैं। इस फिल्म में नुसरत भरुचा के साथ अनुद सिंह, टीनू आनंद, विजय राज और परितोष त्रिपाठी भी अहम भूमिका में हैं । फिल्म में नुसरत कंडोम बेचने वाली एक सेल्स गर्ल की भूमिका में हैं। यह फिल्म इसी साल 10 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है। इस बीच शुक्रवार को मेकर्स ने फिल्म का शानदार ट्रेलर जारी कर दिया है। फिल्म के इस ट्रेलर को नुसरत भरुचा ने भी सोशल मीडिया पर फैंस के साथ साझा किया है।
ट्रेलर की शुरुआत नुसरत भरुचा के डायलॉग से होती है जिसमें वह कहती है-'40 हजार रुपये महीना हम जॉब के लिए रेडी हैं सर !क्या काम करना है!' ट्रेलर में नुसरत कंडोम बेचती और इसके लिए लोगों को जागरुक करती नजर आती हैं। ट्रेलर में कॉमेडी का भी तड़का दिया गया है। कुल मिलकर यह फिल्म एक सोशल-कॉमेडी -ड्रामा फिल्म है और ट्रेलर देखने के बाद यह साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि फिल्म की कहानी एक मजबूत सोशल मैसेज देती है। विनोद भानुशाली और राज शांडिल्य द्वारा निर्मित इस फिल्म का निर्देशन जय बसंतू सिंह ने किया है।