The matter of felling of trees in Mumbai's Aarey Colony, hearing in the Supreme Court today
मुंबई की आरे कॉलोनी में पेड़ों की कटाई का मामला, सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई
- By Admin --
- Friday, 29 Jul, 2022
नई दिल्ली, 29 जुलाई (हि.स.)। सुप्रीम कोर्ट आज मुंबई की आरे कॉलोनी में मेट्रो रेल से जुड़े निर्माण के लिए पेड़ काटने के मामले पर सुनवाई करेगा। जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली बेंच सुनवाई करेगी।
28 जुलाई को वकील गोपाल शंकरनारायण ने कहा था कि 2019 में आए कोर्ट के आदेश का उल्लंघन किया जा रहा है। 27 जुलाई को चीफ जस्टिस एनवी रमना की अध्यक्षता वाली बेंच ने इस मामले को जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली बेंच के समक्ष लिस्ट करने का आदेश दिया था।
बता दें कि 7 अक्टूबर 2019 को सुप्रीम कोर्ट ने आरे फॉरेस्ट में पेड़ों को काटने पर रोक लगा दी थी। कोर्ट ने कहा था कि आरे फॉरेस्ट में यथास्थिति बहाल की जाए। पेड़ों को काटना तत्काल रोका जाए। कोर्ट ने कहा था कि पौधों के जीवित बचने की दर का विश्लेषण किया जाए। सुप्रीम कोर्ट ने पेड़ों को काटने का विरोध करने के दौरान गिरफ्तार सभी लोगों को रिहा करने का आदेश दिया था।