Three suspects interrogated in West Bengal
पश्चिम बंगाल में तीन संदिग्धों से हुई पूछताछ
- By Admin --
- Saturday, 23 Apr, 2022
नई दिल्ली, 23 अप्रैल (हि.स.)। उत्तर पश्चिमी जिले के जहांगीरपुरी इलाके में हुई हिंसा मामले की जांच में जुटी दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने दिल्ली व पश्चिम बंगाल में छह संदिग्धों से पूछताछ की है। ये संदिग्ध घटना के वक्त जहांगीरपुरी में मौजूद थे। वीडियो फुटेज की जांच के बाद इनसे इलाके में पहुंचने के कारणों को लेकर अपराध शाखा पूछताछ कर रही है।
पुलिस सूत्रों की मानें तो दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने पश्चिम बंगाल में छापेमारी के दौरान तीन संदिग्धों को हिरासत में लेकर बीती रात पूछताछ की। खबर लिखे जाने तक इनकी गिरफ्तारी नहीं डाली गई है। पुलिस का कहना है कि हिरासत में लेकर कुछ लोगों से पूछताछ की जा रही है। साक्ष्य मिलने के बाद ही इनकी गिरफ्तारी डाली जाएगी।