Truck hit a parked bus, five passengers injured
खड़ी बस को ट्रक ने मारी ठोकर पांच यात्री घायल
- By Admin --
- Thursday, 13 Jan, 2022
जगदलपुर, 13 जनवरी (हि.स.)। जिले के परचनपाल के पास एनएच पर गुरुवार दोपहर एक तेज रफ्तार ट्रक चालक ने सड़क किनारे खड़ी यात्री बस को ठोकर मार दिया। इस घटना में बस में सवार पांच यात्री घायल हो गए हैं। घायलों को पुलिस ने उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रायपुर से एक ट्रक किराना सामान लेकर जगदलपुर की ओर आ रहा था। रायपुर से जगदलपुर के लिए निकली यात्री बस भी आगे चल रही थी। दोपहर करीब 03 बजे जैसे ही बस परचनपाल के पास रुकी, इस दौरान पीछे से आ रहा ट्रक ने सामने खड़ी बस को साइड से ठोकर मारते हुए आगे बढ़ गया। इस दुर्घटना में बस में सवार पांच यात्री घायल हो गए हैं। मौके पर पहुंची पुलिस के मुताबिक घायल यात्रियों को सामान्य चोट आई है। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया गया है।
Truck hit a parked bus, five passengers injured