Two arrested with 52 and a half kilograms of ganja
हिसार: साढ़े 52 किलोग्राम गांजा सहित दो गिरफ्तार
- By Admin --
- Sunday, 19 Jun, 2022
हिसार, 19 जून (हि.स.)। ‘नशे से आजादी पखवाड़ा’ अभियान के तहत नशीले पदार्थों का व्यापार करने वालों पर कार्रवाई करते हुए जिला पुलिस की नशा निरोधक पुलिस टीम ने रविवार को गुंजार नहर के पास से दो व्यक्तियों को तीन प्लास्टिक के कट्टो में साढ़े 52 किलोग्राम गांजा सहित गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह के निर्देशानुसार हिसार पुलिस द्वारा 12 से 26 जून तक ‘नशे से आजादी पखवाड़ा’ अभियान चलाया जा रहा है।
निरीक्षक कांशीराम ने रविवार को बताया कि पुलिस टीम को सूचना मिली थी कि जिले के गांव काबरेल निवासी धर्मपाल व गोपी नशीला पदार्थ गांजा बेचते हैं। सूचना के बाद पुलिस टीम गांव गुंजार की नहर के पास पहुंची तो दो व्यक्ति गांव गुंजार की नहर क्रॉसिंग के पास तीन प्लास्टिक के कट्टे लिए खड़े थे। पुलिस टीम ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए दोनों व्यक्तियों को काबू करके पूछताछ की तो उन्होंने अपना नाम काबरेल गांव निवासी धर्मपाल व गोपीराम बताया। माजरा स्कूल के प्रधानाचार्य की मौजूदगी में धर्मपाल व गोपीराम के पास रखे कट्टों की तलाशी ली गई तो उनमें नशीला पदार्थ गांजा बरामद हुआ। तीनों कट्टों से 52 किलोग्राम 500 ग्राम गांजा हुआ। पुलिस ने गांजा को कब्जा में लेकर धर्मपाल और गोपीराम के खिलाफ हिसार सदर थाना में मादक द्रव्य अधिनियम के तहत केस दर्ज करके उन्हें गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार आरोपियों से पूछताछ की जा रही है और उन्हें सोमवार को अदालत में पेश किया जाएगा।
Two arrested with 52 and a half kilograms of ganja