government schools have been opened in
गर्मी की लंबी छुट्टी के बाद खुल गए बंगाल के स्कूल, छात्रों में उत्साह
- By Admin --
- Monday, 27 Jun, 2022
कोलकाता, 27 जून (हि.स.)। पश्चिम बंगाल में गर्मी की लंबी छुट्टियों के बाद सोमवार से सरकारी और सरकारी सहायता प्राप्त स्कूल खुल गए हैं। सुबह-सुबह बच्चे स्कूली परिधान में सड़कों पर एक साथ स्कूल जा रहे छात्र स्कूल खुलने को लेकर बेहद उत्साहित दिखे। स्कूलों में पेय जल, साफ-सफाई और कोरोना से बचाव के लिए उचित प्रोटोकॉल का पालन करने के निर्देश सभी स्कूलों में पहले ही दे दिए गए हैं।
इस बीच राज्य में लगातार बारिश भी हो रही है स्कूलों में जलजमाव ना हो और बच्चों को किसी तरह की समस्या ना हो इसका भी निदान करने के आदेश शिक्षा विभाग की ओर से जिला अधिकारियों और वहां से स्कूल प्रबंधन को भेज दिए गए हैं। हालांकि राज्य में कई निजी स्कूल पहले ही खुल गए थे लेकिन सोमवार से अधिकतर प्राइवेट स्कूल भी खुल गए हैं।
उल्लेखनीय है कि मई महीने की शुरुआत में ही लू चलने और तापमान में बेतहाशा बढ़ोतरी के बाद स्कूल प्रबंधन ने डेढ़ महीने की छुट्टियां दे दी थी। उसके बाद भी गर्मी बढ़ रही थी जिसके बाद छुट्टियों में 11 दिन की बढ़ोतरी की गई थी।