theft in stationery shop
स्टेशनरी की दुकान में चोरी
- By Admin --
- Sunday, 23 Jan, 2022
कामरूप (असम), 23 जनवरी (हि.स.)। कामरूप (ग्रामीण) जिला के नगरबेरा बाजार के एक दुकान में चोरी किए जाने का मामला रविवार की सुबह सामने आए है।
पुलिस ने बताया कि बीती रात नगरबेरा बाजार में स्थित अकबर अली नामक व्यक्ति की स्टेशनरी की दुकान में चोर प्रवेश कर लगभग ढाई लाख रुपए का सामान चुराकर फरार हो गए।
घटना के संबंध में अकबर अली द्वारा नगरबेरा पुलिस थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है
theft in stationery shop