15 लीटर लाहन सहित एक काबू

कठुआ, 7 अप्रैल (हि.स.)। एसएसपी कठुआ रमेशचंद्र कोतवाल द्वारा चलाऐ गऐ अबैध शराब कारोबारियों के खिलाफ अभियान के तहत कठुआ पुलिस ने अबैध शराब सहित आरोपी को पकड़ा है। जानकारी के अनुसार एसएसपी कठुआ रमेशचंद्र कोतवाल के दिशा निर्देश अनुसार एएसपी रमनीष गुप्ता के नेतृत्व में एसएचओ कठुआ विजय शर्मा की देखरेख में कठुआ पुलिस की टीम ने कठुआ थाना के अंत्रगत पड़ते इलाके चक दराब खान में अबैध शराब कारोबारियों के खिलाफ कार्यवाई करते हुए 15 लीटर अवैध शराब को बरामद किया और अबैध शराब कारोबारी को हिरासत में ले लिया। आरोपी की पहचान अर्जुन कुमार पुत्र अशोक कुमार निवासी चक दराब खान जिला कठुआ के रूप में हुइ है। वहीं इस संधंर्भ में कठुआ पुलिस ने एफ.आई.आर नंबर 161/2021 धारा 48ए आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्जकर आगे की कार्यवाई शुरू कर दी है। वहीं एसएसपी कठुआ ने बताया कि कठुआ पुलिस अबैध शराब कारोबारियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई कर रही है और हर संभव कदम उठाते हुए लोगों को विशेष रूप से युवाओं को नशीली दवाओं के खतरे को खत्म करने के लिए जागरूक कर रही है। उन्होंने क्षेत्र के लोगों से अनुरोध करते हुए कहा कि वह आगे बढ़े और पुलिस के साथ मिलकर इन नशा तस्करो के बारे में जानकारी साझा करें जिसमें जानकारी साझा करने वाले की पहचान भी गोपनीय रखी जाएगी।