Logo
Header
img

भाकियू अवध की किसान पंचायत का धरना-प्रदर्शन

हरदोई,06 अक्टूबर (हि. स.)। किसान नेता राहुल मिश्रा ने बताया कि आवारा गौवंश के परेशान किसान ,आर्यावर्त ग्रामीण बैंक में हुई जमाधन राशि का गबन और बैंक कर्मियों द्वारा किसानों से बदसलूकी ,जर्जर सड़कों ,राशन वितरण में घटतौली , गांवों में साफ-सफाई ,सरकारी जमीनों को कब्जा मुक्त कराने ,चकबंदी समस्या, सहित 19 सूत्रीय मांगों को लेकर भारतीय किसान यूनियन अवध संगठन के द्वारा 6 अक्तूबर को पंडरवा में लगने वाली किसान महा पंचायत को बारिश होने के कारण धरना-प्रदर्शन में तब्दील कर किसानों को मौसम साफ होने पर महापंचायत के लिए बुलाया गया है।

धरना-प्रदर्शन स्थल पर सुबह से बारिश के मौसम में सैकड़ों किसान मौजूद रहे,जिनमें मुंशी सिंह ,विक्रम सिंह कृष्णपाल , हसीब ,सरताज ,इमरान ,राशिद खान ,धनपाल ,लालाराम ,अमीरूल हसन,राजीबुल्ला , समशद्दीन,प्रमोद शुक्ला , टिंकू श्रीवास्तव ,अनिल , वाशिम खान ब्लाॅक सचिव ,मुकीम खान ग्राम अध्यक्ष ,रफ्फन खान ,मोइन खान ,तंजीम खान व कुरसंडा ,रामपुर , लहतारा , नरधिरा , दहेलिया ,राभा , कोटरा , सहित दर्जनों गांवों से किसान धरना-प्रदर्शन में पहुंचे।

Top