Logo
Header
img

सीएम शिवराज आज पीथमपुर में रोजगार दिवस कार्यक्रम में होंगे शामिल

भोपाल, 4 नवंबर (हि.स.)। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज (शुक्रवार को) पीथमपुर में रोजगार दिवस एवं "एक जिला-एक उत्पाद" कार्यक्रम में शामिल होंगे। इस मौके पर मुख्यमंत्री चौहान द्वारा 18 करोड़ 50 लाख रुपये की लागत के 21 हेक्टेयर में बनने वाले नवीन औद्योगिक क्षेत्र जेतपुरा धार का शिलान्यास और औद्योगिक क्षेत्र पीथमपुर की 4 एमएसएमई इकाइयों का शुभारंभ किया जाएगा। मुख्यमंत्री विभिन्न विभागों के 345 करोड़ 30 लाख रुपये लागत के 51 कार्यों का लोकार्पण एवं 1026 करोड़ 20 लाख रूपये के 151 कार्यों का भूमि-पूजन भी करेंगे। जनसम्पर्क अधिकारी बबीता मिश्रा ने बताया कि रोजगार मेले में केन्द्र एवं राज्य शासन की विभिन्न स्व-रोजगार योजनाओं में स्वीकृत 4321 प्रकरणों में 25 करोड़ 41 लाख रुपये का वितरण किया जाएगा। इन कार्यक्रमों में इंदौर और उज्जैन संभाग के जिलों के "एक जिला-एक उत्पाद" योजना में चयनित उत्पादों तथा धार जिले के 2 स्टार्ट-अप उद्यमियों की प्रदर्शनी भी लगाई जायेगी। धार जिले में बाग प्रिन्ट का ओडीओपी में चयन किया गया है। साथ ही ओडीओपी उत्पादों की गुणवत्ता में सुधार, व्यापार में निर्यात वृद्धि तथा जेम, फ्लिपकार्ट, ई-बे तथा आईईसी पर ओडीओपी उत्पादकों को पंजीकृत करने के लिये हेल्प डेस्क स्थापित की गई है।

ओडीओपी उत्पाद ई-कामर्स पोर्टल पर उत्पाद विक्रय एवं निर्यात सहायता के लिये विभिन्न संस्थाओं द्वारा ऑनलाइन वर्कशॉप का आयोजन किया गया है। सभी जिलों में होंगी रोजगार दिवस व "एक जिला-एक उत्पाद'' संबंधी गतिविधियाँ मध्यप्रदेश के स्थापना उत्सव के चौथे दिन शुक्रवार को को सभी जिलों में रोजगार दिवस कार्यक्रम के साथ "एक जिला-एक उत्पाद'' को प्रमुखता प्रदान करती हुई गतिविधियों का आयोजन किया जायेगा। जिला स्तरीय कार्यक्रम प्रत्येक जिले में ओडीओपी के प्रचार के लिये जिला मुख्यालयों में सेमीनार, प्रशिक्षण गतिविधियाँ की जायेंगी, जिसमें उत्पादों की मार्केटिंग एवं छोटे उद्यमियों एवं उत्पादक कैसे निर्यात शुरू करें आदि विषयों पर चर्चा होगी। सेमीनार में ओडीओपी उत्पादों की सफलता की कहानियों और नवाचारों का प्रदर्शन किया जायेगा तथा ओडीओपी उत्पादों के सफल उद्यमियों को सम्मानित किया जायेगा। गुणवत्ता मानकों पर चर्चा होगी। जिले में अनुसंधान और विकास संबंधी गतिविधियों को बढ़ावा देने पर चर्चा होगी। ओडीओपी उत्पादों में से "प्रवासी भारतीय दिवस'' में आहार के लिये उत्पाद का चयन किया जायेगा। आईईसी, जीईएम, ई-बे एवं फ्लिपकार्ट पर ओडीओपी उत्पादकों को पंजीकृत करने के लिये हेल्प डेस्क स्थापित कर केम्प लगाये जाएंगे।
Top