नई दिल्ली, 12 मई (हि.स.)। प्रधानमंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता नरेन्द्र मोदी रविवार शाम दो दिनों के बिहार दौरे पर पहुंच रहे हैं। आज शाम वे पहली बार पटना में रोड शो करेंगे। दो किमी लंबा यह रोड शो करीब तीन घंटे चलेगा, जिसकी सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। यह रोड शो भट्टाचार्य रोड, कदमकुआं, साहित्य सम्मेलन, ठाकुरबाड़ी रोड, बाकरगंज होते उद्योग भवन गांधी मैदान तक जाएगा। रोड शो में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, विजय सिन्हा, पटना साहिब सीट से भाजपा उम्मीदवार रामकृपाल यादव, पाटलिपुत्र सीट से पार्टी उम्मीदवार रविशंकर प्रसाद मौजूद रहेंगे।
मोदी पटना के राजभवन में रात्रि विश्राम के बाद दूसरे दिन सोमवार को पटना साहिब स्थित सुप्रसिद्ध तख्त श्री हरमंदिर साहिब में मत्था टेकने के बाद लंगर में शामिल होंगे। इसके बाद वे हेलिकॉप्टर से हाजीपुर, मुजफ्फरपुर और सारण चुनाव प्रचार के लिए जाएंगे।