Logo
Header
img

पूर्व सैनिकों ने राज्य सरकार के खिलाफ रैली निकाली

जोधपुर, 05 दिसम्बर (हि.स.)। शहर में पूर्व सैनिकों ने सोमवार को धरना दिया और राज्य सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। इनका कहना है कि आरक्षण के संबंध में राज्य सरकार की 24 नवंबर को हुई बैठक में लिए निर्णय में संशोधन किया जाए। इस संबंध में सोमवार की सुबह पूर्व सैनिक विरोध करने के साथ धरने पर बैठे। नारेबाजी की और संशोधन की मांग रखी। भूतपूर्व सैनिक आरक्षण समिति जोधपुर संभाग के बैनर तले सोमवार को रातानाडा सर्कल से पूर्व सैनिकों ने रैली निकाल जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया। ज्ञापन में पूर्व सैनिकों का सरकारी भर्ती मे पूर्व निर्धारित 12.5 फीसदी कोटा यथावत रखने की मांग की। सैनिकों का कहना था कि पूर्व में जो कोटा था उसे अब बदलकर सरकार सैनिक को अलग-अलग जातियों में बांटकर आरक्षण देने का प्रावधान कर रही है जो कि उचित नहीं है। सेना की कोई जाति नहीं होती है, एक सैनिक के लिए सभी बराबर है। ऐसे में सरकार जो सैनिकों को जातियों में बांटने का निर्णय कर रही है। वह गलत है इसे बदला जाना चाहिए। इसे यदि नहीं बदला गया तो पूर्व सैनिक आंदोलन और तेज करेंगे। सेना भर्ती नियम 1988 को पुन: लागू करने की मांग: धरना प्रदर्शन करने वाले पूर्व सैनिकों ने राज्य सरकार से सेना भर्ती नियम 1988 को पुन: लागू करने की मांग की। बता दे कि कि इस नियम के तहत पूर्व में 12.5 प्रतिशत पूर्व सैनिकों के लिए आरक्षण कोटा निर्धारित था। जिसे अब हटाकर जातिगत वर्गीकरण कर दिया गया है इसी को लेकर ही पूर्व सैनिक विरोध में उतरे और प्रदर्शन करने के साथ धरना दिया गया।
Top