Logo
Header
img

मेरठ में मनाया गया सशस़्त्र सेना झण्डा दिवस

मेरठ, 07 दिसम्बर (हि.स.)। मेरठ में बुधवार को सशस्त्र सेना झंडा दिवस पर जिला सैनिक कल्याण कार्यालय में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मिलिट्री बैंड ने अपनी प्रस्तुति दी।


जिला सैनिक कल्याण कार्यालय में बुधवार को पहली बार सशस़्त्र सेना झण्डा दिवस पूरे मिलिट्री प्रोटोकॉल के अनुसार मनाया गया। मेरठ स्थित आरवीसी कोर के मिलिट्री बैण्ड ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई और दानदाताओं ने दान दिया। मेरठ में स्वामी विवेकानंद सुभारती विश्वविद्यालय की सीईओ शल्या राज ने दूसरी बार पांच लाख रुपए का दान देकर भूतपूर्व सैनिकों और उनके आश्रितों का सम्मान किया। कार्यालय की स्थापना से जो अब तक का सबसे बडा दान है। इस कार्य में सांसद राजेन्द्र अग्रवाल, एमआईटी के पुनीत अग्रवाल, उद्योगपति निकुंज गर्ग, अश्विनी गुप्ता आदि ने दान देकर सेना का मनोबल बढाया। कैंट विधायक अमित अग्रवाल, एमएलसी धर्मेन्द्र भारद्वाज ने कहा कि वे सैनिक परिवारों से इस कार्यालय में माध्यम से जुड़े रहे हैं। भारत सरकार ने 01 से 31 दिसम्बर तक गौरव माह घोषित किया है, जिसमें जो भी मेरठ के निवासी झण्डा लगवाना चाहे वो 10 बजे से 12 बजे के बीच इस कार्यालय में आकर गर्व से झण्डा लगवा सकते हैं ताकि एक सुनहरी यादगार हमेशा बनी रहे। मेरठ के नागरिक अपनी तस्वीर भी खिंचवा सकते हैं। यह कार्यक्रम यूपी सब एरिया मेरठ के सहयोग से आयोजित कराया गया। आरवीसी ने मिलिट्री बैण्ड देकर इस कार्यक्रम की शोभा बढाई। कैप्टन राकेश शुक्ला ने सभी दान-दाताओं का आभार प्रकट किया और जीओसी सब एरिया मेजर जनरल अनुपम भागी, बिग्रेडियर राजीव कुमार, जिलाधिकारी दीपक मीणा आदि उपस्थित रहे।

Top