Logo
Header
img

सांसद किरोड़ी का धरना 9वें दिन भी जारी, समर्थकों को अब गिरफ्तारी का डर

जयपुर, 1 फ़रवरी (हि.स.)। पेपर लीक मामले की सीबीआई जांच की मांग को लेकर आगरा रोड स्थित टनल के पास समर्थकों और बेरोजगार युवाओं के साथ अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे भाजपा के राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा के धरने का बुधवार को नौवां दिन है। एक तरफ जहां किरोड़ी के धरने को पार्टी नेताओं का समर्थन मिलने लगा है, तो दूसरी तरफ समर्थकाें को अब पुलिस कार्रवाई का डर सता रहा है। पुलिस की संभावित कार्रवाई को देखते हुए आस-पास के इलाकों से उनके समर्थक बड़ी संख्या में बुधवार सुबह धरने में पहुंचे हैं। धरना स्थल के आस-पास पुलिस का पहरा अधिक सख्त हो गया है। चर्चा है कि पुलिस को ऊपरी आदेशों का इंतजार है उसके बाद सांसद लाल मीणा को धरना समाप्त करने का अल्टीमेटम दिया जाएगा। हालांकि किरोड़ी लाल मीणा सीबीआई जांच की मांग मंजूर नहीं होने तक धरना स्थल छोड़ने को तैयार नहीं है। सांसद मीणा के धरने के दौरान देर रात बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचा था। पुलिस अधिकारियों ने सांसद किरोड़ी से धरना समाप्त करने की अपील की थी। वहीं भारी पुलिस बल को देखते हुए सांसद मीणा के समर्थकों और बेरोजगार युवाओं ने पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर दी। मामला बढ़ता देख पुलिस को पीछे हटना पड़ा। सांसद मीणा के समर्थकों का कहना है कि पुलिस जबरन हमारा धरना समाप्त कराना चाहती है। हमारे धरने से सरकार बौखला गई है और पुलिस के जरिए धरना समाप्त करने का प्रयास कर रही है। समर्थकों के विरोध के बाद फिलहाल धरना स्थल के टैंट के बाहर अभी भी पुलिस तैनात है। पुलिस के पहुंचते ही समर्थकों ने पुलिस का विरोध कर दिया। चूंकि समर्थकों और बेरोजगार युवाओं को आशंका थी कि पुलिस कहीं राज्यसभा सांसद मीणा को गिरफ्तार नहीं कर ले और इसी को लेकर समर्थकों ने पुलिस की मौजूदगी का जबरदस्त विरोध किया। पुलिस कार्रवाई को लेकर राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने भी ट्वीट करके गहलोत सरकार पर निशाना साधा। सांसद मीणा ने ट्वीट करके लिखा कि पुलिस मुझे गिरफ्तार करने के लिए आई थी लेकिन धरना स्थल पर मौजूद युवाओं के जोश को देखकर उसे पीछे हटना पड़ा। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत युवाओं के आक्रोश को भांपिए और पेपर लीक के मामलों की सीबीआई जांच की अनुशंसा कीजिए, वरना प्रदेश में कांग्रेस को पानी पिलाने वाला भी कोई नहीं मिलेगा। उन्होंने कहा कि मैं पुलिस की गिरफ्तारी के डर से भागने वाला नहीं हूं, हम तो पहले भी कई बार आंदोलन करके जेल जा चुके हैं। युवाओं की आवाज की लड़ाई लड़ने के जुर्म में जेल में जाना चाहते हैं। पेपर लीक मामले की सीबीआई जांच की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे सांसद किरोड़ी लाल मीणा के धरने को पार्टी नेताओं का भी समर्थन मिलने लग गया है। केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान, विधानसभा में उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़, भाजपा विधायक रामलाल शर्मा के बाद भाजपा प्रदेश सतीश पूनियां, भारतीय जनता युवा मोर्चा के अध्यक्ष मंगलवार को धरना स्थल पर पहुंचे थे और उन्हें समर्थन दिया था कि इस मामले में पूरी पार्टी उनके साथ खड़ी है।
Top