Logo
Header
img

राजस्थान के 12 जिलों में रात का तापमान 10 डिग्री से नीचे, बढ़ रही सर्दी

जयपुर, 19 नवंबर (हि.स.)। देश के उत्तरी भागों में हो रहे स्नोफॉल का असर अब राजस्थान के मैदानी इलाकों में दिखने लग गया है। राजधानी जयपुर सहित पूरे प्रदेश में सर्दी की जकड़न बढ़ रही है। तापमान लगातार गिर रहा है और धूप में नरमी बढ़ती जा रही है। बीती रात प्रदेश के 12 जिलों का न्यूनतम तापमान 10 डिग्री या इससे कम मापा गया। सबसे कम तापमान सीकर में फतेहपुर का 6.8 डिग्री सेल्सियस रहा। माउंट आबू, संगरिया, चूरू, डबोक, सीकर, पिलानी, अलवर, वनस्थली और भीलवाड़ा में रात का पारा भी 10 डिग्री सेल्सियस से कम रहा। मौसम विभाग के आकलन के अनुसार आगामी दिनों में प्रदेश में सर्दी बढ़ेगी। जयपुर, चूरू, चित्तौडगढ़ सहित दस से ज्यादा जिलों में आने वाले कुछ दिनों में सर्दी का सबसे अधिक असर दिखाई दे सकता है। बीते 24 घंटों में दिन और रात के तापमान में करीब एक से 3.5 डिग्री सेल्सियस तक गिरावट आई है। राजधानी जयपुर में बीते 48 घंटों में दिन और रात के तापमान में जबरदस्त गिरावट के साथ ही लोगों की कंपकंपी छूट गई। बीती रात अजमेर में 12.7, भीलवाड़ा में 9.2, वनस्थली में 9.5, अलवर में 9.4, जयपुर में 12.5, पिलानी में 9.3, सीकर में 8, कोटा में 10.8, चित्तौडगढ़ में 10, डबोक में 9.6, बाड़मेर में 15.4, जैसलमेर में 15.8, जोधपुर में 13.6, फलौदी में 15.6, बीकानेर में 13.5, चूरू में 7, श्रीगंगानगर में 11.2, धौलपुर में 13.1, नागौर में 11.1, टोंक में 13.7, अंता में 10.3, डूंगरपुर में 12.3, संगरिया में 8.7, जालोर में 10.1, सिरोही में 18.4, फतेहपुर में 6.8, करौली में 8.2, माउंट आबू में 9.9 न्यूनतम तापमान मापा गया। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार अगले चौबीस घंटे में एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा। इसके असर से हिमालय के क्षेत्रों में बर्फबारी होगी। लेकिन राजस्थान में इसका असर नहीं होने से बादल छाए रहने के आसार है। जिससे तापमान में बढ़ोतरी होगी। हालांकि बर्फबारी के बाद हवाएं चलने से शेखावाटी में अगले सप्ताह से सर्दी तेज हो जाएगी।
Top