Logo
Header
img

जल्लोपुर में विधायक के आवास के बाहर सरपंचों का धरना जारी

फतेहाबाद, 9 फरवरी (हि.स.)। पंचायतों को पूरे अधिकार देने, राइट टू रिकॉल व ई- टेंडरिंग के खिलाफ आंदोलन कर रहे सरपंचों ने गुरुवार को दूसरे दिन भी गांव जल्लोपुर में रतिया के विधायक लक्ष्मण नापा के निवास के बाहर धरना दिया। इस धरने में विभिन्न गांवों के सरपंचों और पंचों ने प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। सरकार की हठधर्मिता को लेकर सरपंचों में काफी नाराजगी जताई। सरपंचों ने सरकार को दो टूक चेतावनी देते हुए कहा कि जब तक सरकार ई-टेंडरिंग और राइट टू रिकॉल जैसे तानाशाही फरमानों को वापस नहीं लेती, सरपंच अपने आंदोलन से पीछे हटने वाले नहीं है। सरपंच प्रदेशभर में शांतिपूर्ण तरीके से अपना विरोध जारी रखेंगे। विधायक निवास के बाहर धरने की अध्यक्षता सरपंच एसोसिएशन के जिला प्रधान गुरप्रीत सिंह ने की। विधायक निवास के बाहर धरने पर बैठे सरपंचों ने कहा कि वे जनता के द्वारा चुने गए प्रतिनिधि है और जनता ने अपना वोट देकर गांव के विकास के लिए उन्हें चुना है, लेकिन प्रदेश सरकार जनादेश का अपमान कर तानाशाही फरमान जारी कर रही है। गांवों में विकास के नाम पर अपने चहेते ठेकेदारों की तिजोरियां भरना चाहती है। उन्होंने कहा कि सरकार को सारे सरपंच चोर नजर आ रहे हैं लेकिन हकीकत यह है कि ई-टेंडरिंग के माध्यम से सरकार स्वयं भ्रष्टाचार को बढ़ावा देना चाहती है। गांवों में सरपंच अपनी देखरेख में विकास कार्यों में गुणवत्ता में समझौता नहीं करते, जबकि ठेकेदार के किए गए काम की क्या गुणवत्ता होती है, यह सभी लोग भली-भांति जानते हैं। सरपंच एसोसिएशन के प्रधान गुरप्रीत सिंह ने कहा कि जब से प्रदेश में नई पंचायतें चुनकर आई हैं, तब से मुख्यमंत्री और पंचायत मंत्री द्वारा सरपंचों को परेशान किया जा रहा है। उनके हक छीनने की कोशिश की जा रही है, जिसे सरपंच किसी कीमत पर बर्दाश्त नही करेंगे और अपने हक मिलने तक आंदोलन जारी रखेंगे। उन्होंने कहा कि अगर सरकार ने सरपंचों की समस्याओं का जल्द समाधान नहीं किया तो सरपंच एसोसिएशन कड़े फैसले लेने पर मजबूर होगी। इस अवसर पर जयभगवान नटका, मांगेराम जल्लोपुर, सुमन रानी भट्टू खुर्द, छिन्द्रपाल बनावाली सोत्तर, बलराज सिंह हांसपुर, मनदीप सिंह बहबलपुर, राजेश कुमार भड़ोलवाली, खुशवंत सिंह नकटा, रामकुमार जांडवाला सोत्तर, तरसेम सिंह तामसपुरा, राजेन्द्र मल्हड़, रणजीत सिंह मलवाला, परमजीत कौर खुनन, अमृतपाल सिंह मानकपुर, कर्मजीत कौर खैरपुर, भगवान दास, राजेश कुमार अजीतनगर, दयानंद, जसप्रीत सिंह दादूपुर सहित अनेक गांवों के सरपंच मौजूद रहे।
Top