Logo
Header
img

देश में कोरोना के 423 नए मरीज, चार ने दम तोड़ा

नई दिल्ली, 23 दिसंबर (हि.स.)। देश में केरल के साथ अन्य राज्यों में भी कोरोना ने रफ्तार पकड़ ली है। पिछले 24 घंटे के दौरान देश में 423 नए मरीज सामने आए हैं। इस अवधि में चार मरीजों ने दम तोड़ दिया। सबसे ज्यादा मरीज 266 केरल में मिले हैं। यहां दो मरीजों को मौत की पुष्टि हुई है। एक मरीज की मौत कर्नाटक और एक मरीज की मौत राजस्थान में हुई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के शनिवार को जारी आंकड़ों के अनुसार कोरोना के नए मरीज केरल के अलावा अन्य राज्यों में भी बढ़े हैं। इनमें 22 मरीजों में कोरोना के नए वेरियंट जेएन.1 की पुष्टि हुई है। आंकड़ों के अनुसार कर्नाटक में कोरोना के 70 , महाराष्ट्र में 15, गुजरात में 12, गोवा में 8, आंध्र प्रदेश में 8, तमिलनाडु में 13, उत्तर प्रदेश में 4, तेलंगाना में 8 मरीज सामने आएं हैं। कर्नाटक में कोरोना तेज गति से फैल रहा है।
Top