Logo
Header
img

अस्पतालों में रही दो घंटे के लिए नर्सों की सांकेतिक हड़ताल

नई दिल्ली, 02 नवंबर (हि.स.)। दिल्ली सरकार के ज्यादातर अस्पतालों में बुधवार को सुबह नौ बजे से 11 बजे तक नर्सेज सांकेतिक हड़ताल पर रहीं। इस दौरान मरीजों को स्वास्थ्य सेवाओं के लिए इंतजार करना पड़ा। दिल्ली नर्सेज फेडरेशन के महासचिव लीलाधर रामचंदानी ने बताया कि कल और परसो भी इसी तरह का असहयोग आंदोलन जारी रहेगा। उन्होंने बताया कि वे मरीजों को परेशान नहीं करना चाहते लेकिन दिल्ली सरकार उनकी मांगों को कई सालों से अनदेखा करती रही है। इस हड़ताल के बारे में भी उन्हें दो महीने पहले से ही नोटिस दिया गया था लेकिन सरकार ने नर्सेज की कोई बात नहीं सुनी। उन्होंने बताया कि नर्सेज के प्रमोशन, वेतन बढ़ोतरी और खाली पड़े पदों को भरने की मांग को सरकार ने अनसुना कर दिया। अस्पताल का ज्यादातर कामकाज नर्सेज के ऊपर ही होता है। कई कई घंटे काम करने के बाद भी हमारी जायज मांगे नहीं सुनी जा रही है लिहाजा धरने पर बैठना पड़ रहा है। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर फिर भी दिल्ली सरकार नर्सेज यूनियन की आवाज नहीं सुनेगी तो अनिश्चिकालीन हड़ताल पर जाना पड़ेगा। बता दें कि दिल्ली सरकार के अधीन आने वाले ज्यादातर अस्पताल जिसमें एलएनजेपी, संजय गांधी अस्पताल, जीटीबी, मौलाना मेडिकल कॉलेज शामिल है।
Top