Logo
Header
img

डिफू में डेंगू का कहर

कार्बी आंगलोंग, 06 नवंबर (हि.स.)। असम के कार्बी आंगलोंग जिला मुख्यालय डिफू में डेंगू के कहर से अब तक तीन लोगों की मौत हो गई है और 308 लोग संक्रमित हैं। स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार डिफू में डेंगू का भयावह संक्रमण फैला है। डेंगू से अब तक तीन लोगों की मौत हुई है और संक्रमित 308 लोगों का इलाज जारी है। डेंगू की रोकथाम के लिए आईएएस अधिकारी डॉ. एमएस लक्ष्मीप्रिया डिफू शहर में डेरा डाले हुए हैं। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के राज्य मिशन की निदेशक आईएएस डॉ. एमएस लक्ष्मीप्रिया ने डेंगू की रोकथाम के अभियान के साथ स्थिति की समीक्षा करने के लिए रविवार सुबह 5.30 बजे से अधिकारियों के साथ विचार-विमर्श किया। डिफू में डेंगू के दैनिक मामलों की संख्या बढ़ने से राज्य सरकार और स्वास्थ्य विभाग चिंतित हैं। डेंगू संक्रमण की रोकथाम के लिए डेंगू मच्छरों के खिलाफ अभियान शुरू किया गया है। डिफू शहर के 14 वार्डों के लिए एक मजिस्ट्रेट, एक डॉक्टर, 10 से 30 नर्सें, आशा कार्यकर्ताओं सहित नौ समूह घर-घर जाकर सर्वे कर रहे हैं कि क्या बुखार से कोई पीड़ित तो नहीं है। स्वास्थ्य अधिकारियों ने कहा कि मौके पर रक्त परीक्षण करने के लिए सभी व्यवस्थाएं की गई हैं। गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज से विशेषज्ञों की एक टीम भी आई है। डिफू मेडिकल कॉलेज में 18 आईसीयू बेड हैं, लेकिन उनकी संख्या बढ़ाकर 51 कर दी गई है। आसपास के सभी सरकारी और निजी अस्पतालों को डेंगू रोगियों के लिए तैयार रखा गया है। आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार डिफू में डेंगू के 308 लोग संक्रमित हुए हैं। तीन लोगों की मौत हो चुकी है। इस आंकड़े में निजी अस्पतालों या पड़ोसी राज्य नगालैंड के डिमापुर के अस्पतालों में इलाज करा रहे या हुई मौतों की संख्या शामिल नहीं हैं। एक सवाल के जवाब में डॉ. लक्ष्मीप्रिया ने बताया कि निजी अस्पतालों के आंकड़ों की भी गिनती के लिए ड्रग इंस्पेक्टर को निर्देशित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अगर डॉक्टर का पर्चा नहीं हो तो फार्मेसी से बुखार की गोलियां न दें। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने कहा कि डिफू मेडिकल कॉलेज में पर्याप्त टेस्ट किट सहित सभी जरूरी उपकरण एवं दवाइयां मौजूद हैं।
Top