धर्मशाला, 03 मई (हि.स.)। पुलिस जिला नूरपुर द्वारा नशे के खिलाफ चलाये गये अभियान के अन्तर्गत पठानकोट रोड पर एक फॉर्च्यूनर गाड़ी से वीरवार रात को अंग्रेजी शराब की 45 पेटियां बरामद की हैं। पुलिस ने इस मामले में दो लोगों के खिलाफ एक्साइज एक्ट के तहत पुलिस थाना डमटाल में मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया है।
एसपी पुलिस जिला नूरपुर अशोक रत्न ने बताया कि नशा माफिया के खिलाफ हिल टोप मंन्दिर के साथ मुकेरियां-पठानकोट रोड़ पर यह बड़ी कार्यवाही अमल में लाई गई। इस मामले में सन्नी पुरी पुत्र सतीश पुरी व गौरव पुत्र रवि कुमार निवासी पठानकोट को गिरफ्तार किया गया है।
उन्होंने बताया कि यह अवैध शराब की खेप उनकी फॉर्च्यूनर गाड़ी नम्बर एचपी39-एफ-6684 से बरामद की गई। गाड़ी में 45 पेटी (540 बोतल) अग्रेजी शराब बरामद करने के आरोप में दोनों आरोपियो के विरुद्ध पुलिस जिला नूरपुर के थाना डमटाल में अभियोग आबकारी अधिनियम के अधीन पंजीकृत करके उन्हें गिरफतार किया गया है। उपरोक्त मामले में नियमानुसार आगामी कार्यवाही अमल मे लाई जा रही है। उन्होंने कहा कि भविष्य मे भी नशे के अवैध कारोबार के विरुद्ध जिला पुलिस नूरपुर का अभियान जारी रहेगा।