Logo
Header
img

जिला उधमपुर संसदीय सीट की ईवीएम कड़ी सुरक्षा के बीच पहुंची डिग्री काॅलेज उधमपुर

गत दिन हुए पहले चरण के लिए उधमपुर-कठुआ-डोडा लोकसभा संसदीय सीट के चुनाव में सभी 12 प्रत्याशियों का भविष्य ईवीएम मशीनों में कैद हो गया है। इस सिलसिले में शुक्रवार शाम को 6 बजे चुनाव संपन्न होने के उपरांत सभी ईवीएम मशीनों को सरकारी डिग्री काॅलेज में एकत्रित करने का सिलसिला प्रारंभ हो गया था जो देर रात तक जारी रहा। उन्हें कड़ी सुरक्षा के बीच सरकारी डिग्री काॅलेज, उधमपुर में रखा गया है। वहीं शनिवार को गत दिन हुई उधमपुर-कठुआ-डोडा संसदीय सीट पर हुए मतदान को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म रहा। सभी अपने-अपने तरीके से इस सीट के परिणाम पर अपनी राय देने में लगे हुए हैं। अब यह 4 जून को ही पता चल सकेगा कि किसकी मेहनत रंग लाई तथा किसके हाथ में निराशा लगी। गौर रहे गत दिन पहले चरण के रूप में जम्मू प्रदेश की उधमपुर-डोडा-कठुआ संसदीय सीट पर चुनाव हुआ जोकि 68.27 प्रतिशत रहा। इस संसदीय सीट पर कुल मतदाता 16,23,195 थे, जिनमें से 11,08,206 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इनमें 5,69,852 पुरूष व 5,38,349 महिला मतदाता थे। वहीं अगर हर एक विधानसभा क्षेत्र की बात की जाए तो उधमपुर-डोडा-कठुआ संसदीय के अधीन आने वाले विधानसभा क्षेत्रों में इंद्रवाल 68.99 प्रतिशत मतदान हुआ, जिसमें कुल मतदाताओं की संख्या 62,572 थी, जिनमें से 43,169 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। वहीं किश्तवाड़ विधानसभा क्षेत्र में 73,558 मतदाताओं में 48,134 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया तथा यहां पर कुल मत प्रतिशत 65.44 रहा। पाडर नागसेनी विधानसभा क्षेत्र में कुल 39,767 मतदाता थे, जिनमें से 27,860 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया तथा यहां पर कुल मत प्रतिशत 70.06 रहा। भद्रवाह विधानसभा क्षेत्र में कुल 1,22,765 मतदाता थे, जिनमें से 77,360 मतदाताआंे ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया तथा यहां पर 63.01 प्रतिशत मतदान हुआ। डोडा विधानसभा क्षेत्र में कुल मतदाताओं की संख्या 96,654 थी, जिनमें से 65,857 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया तथा यहां पर 68.14 प्रतिशत मतदान रहा, जबकि डोडा वेस्ट में कुल मतदाताओं की संख्या 85,674 है तथा यहां पर 59,424 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। यहां पर मतदान प्रतिशत 69.36 रहा। वहीं जिला रामबन की बात की जाए तो वहां पर रामबन में कुल मतदाताओं की संख्या 96,528 है। यहां पर 64,391 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया तथा यहां पर 66.71 प्रतिशत मतदान रहा। जबकि बनिहाल विधानसभा क्षेत्र में कुल मतदाताओं की संख्या 1,22,596 है। यहां पर 72386 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया तथा यहां पर मतदान प्रतिशत 59.04 रहा। वहीं जिला उधमपुर की बात की जाए तो उधमपुर पूर्व में 73.26 प्रतिशत मतदान हुआ। इस विधानसभा क्षेत्र में कुल मतदाताओं की संख्या 1,00,027 है, जिनमें से 73,275 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। उधमपुर वेस्ट में 73.28 प्रतिशत मतदान हुआ। उधमपुर वेस्ट में कुल मतदाताओं की संख्या 1,14,915 है, जिनमें से 84,207 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। वहीं चिनैनी विधानसभा क्षेत्र में 69.47 प्रतिशत मतदान हुआ। इस विधानसभा क्षेत्र में कुल 1,08,246 मतदाताओं में से 75,202 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया जबकि रामनगर (एससी) विधानसभा क्षेत्र में 66.61 प्रतिशत मतदान हुआ। इस विधानसभा क्षेत्र में 96,666 मतदाताओं में से 64,388 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। वहीं बनी में कुल 57,138 मतदाता थे, जिनमें से 35,827 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया तथा यहां पर कुल मतदान प्रतिशत 62.70 रहा। बिलावर में कुल मतदाताआंे की संख्या 94,304 मतदाता थे जबकि 62,505 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया तथा यहां पर मतदान प्रतिशत 66.28 रहा। वहीं बसहोली में कुल मतदाताओं की संख्या 68,889 है तथा यहां पर 44,769 मतदाताआंे ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। यहां पर मतदान प्रतिशत 64.99 रहा। जसरोटा में कुल मतदाताओं की संख्या 86,393 है तथा यहां पर कुल 63,653 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया तथा यहां पर कुल मतदान प्रतिशत 73.68 रहा। कठुआ (एससी) में कुल मतदाताओं की संख्या 1,08,911 है। जबकि मतदान कुल 82,162 मतदाताओं ने ही किया तथा यहां पर मतदान प्रतिशत 75,44 रहा। वहीं हीरानगर में कुल मतदाताओं की संख्या 87,592 है तथा यहां पर 63,637 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। यहां पर मत प्रतिशत 72.65 रहा।

Top