Logo
Header
img

मुख्यमंत्री शिवराज आज नीमच में भादवामाता लोक का करेंगे भूमिपूजन

नीमच, 30 सितंबर (हि.स.)। मुख्यमंत्री शिवराज सिह चौहान आज (शनिवार ) नीमच जिले के प्रवास पर रहेंगे। वे यहां प्रमुख धार्मिक आस्था के केंद्र भादवामाता में 10 करोड रुपये की लागत से बनने वाले भादवा माता लोक के लिए भूमि-पूजन करेंगे। इसके साथ ही मुख्यमंत्री यहां 50 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित होने वाले बॉयोटेक्नालॉजी पार्क का भूमि-पूजन भी करेंगे। जनसम्पर्क अधिकारी जगदीश मालवीय ने बताया कि मुख्यमंत्री चौहान शनिवार को ही जावद क्षेत्र के सरवानिया महाराज में 50 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले प्रदेश के पहले बायोटेक्नोलॉजी पार्क की आधारशिला रखेंगे और 53.37 करोड़ के विभिन्न विकास एवं निर्माण कार्यों का भूमिपूजन करेंगे। मुख्यमंत्री यहां आठ 8 करोड़ की लागत से नवनिर्मित शासकीय पॉलीटेक्नीक महाविद्यालय के भवन का लोकार्पण भी करेंगे। मुख्यमंत्री चौहान यहां भादवामाता में 10 करोड़ लागत रुपये की लागत के भादवामाता लोक के कार्यों का भूमिपूजन करेंगे। .

इसके साथ ही लगभग 100 करोड़ 83 लाख रुपये के विभिन्न 15 कार्यों का भूमिपूजन भी मुख्यमंत्री चौहान द्वारा किया जाएगा। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार, मुख्यमंत्री चौहान का दोपहर 12:30 बजे नीमच हवाई पट्टी पर आगमन होगा। यहां से वे भादवामाता मंदिर पहुंचेंगे, जहां दर्शन एवं पूजा-अर्चना कर, भादवामाता कोरिडोर के भूमिपूजन एवं शिलान्यास कार्यक्रम में शामिल होंगे। तत्पश्चात मुख्यमंत्री भादवामाता से सरवानिया महाराज में विशाल रोड शो में भाग लेंगे। रोड शो मिल चौराहा, पिपली चौक, हरिया भेरू चौक होते हुए सभा स्थल स्थल पहुंचेगा। मुख्यमंत्री यहां विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन करने के बाद मध्यप्रदेश बायोटेक्नोलॉजी पार्क एवं अन्य विकास एवं निर्माण कार्यो का रिमोट द्वारा लोकार्पण एवं भूमिपूजन करेंगे। मुख्यमंत्री यहां विद्यार्थियों को लेपटॉप वितरित कर, उनसे संवाद भी करेंगे तथा हितग्राहियों को हितलाभ भी वितरित करेंगे। कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री 3:40 बजे नीमच हवाई पट्टी से इंदौर के लिए रवाना होंगे।
Top