Logo
Header
img

हीटवेव को लेकर स्वास्थ्य मंत्रालय से लेकर चिकित्सकों के सामने आए ये खास सुझाव

खुद बचें और अपने परिवार को भी बचाएं

भोपाल, 1 मई (हि.स.)। भारत के मौसम में सूर्य की गर्मी अपने चरमोत्कर्ष की ओर जाती दिखाई देती है। ऐसे में बच्चों और बुजुर्गों का सबसे अधिक बीमार होने का खतरा बना रहता है। इसलिए यह जरूरी है कि जीवन में संतुलन बना रहे । कहीं ऐसा न हो कि बदलते और तेज हीटवेव के इस मौसम में काम करने लायक भी न रह जाएं। इसलिए जरूरी है कि हीटवेब से आप भी बचें और अपने परिवार को भी बचाएं।

दरअसल, इस संबंध में भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने पहले ही बता दिया है कि आगामी जून तक गर्मी अपने चरम पर रहेगी। ऐसे में हीटवेव दौरान स्वस्थ रहने के लिए छोटे बच्चों, बुजुर्गों और प्रेग्नेंट महिलाओं को खास देखभाल की जरूरत है। इस हीट एक्सॉशन की वजह से मितली, उल्टी और यहां तक कि बेहोशी भी हो सकती है। उचित सावधानी के बिना, अत्यधिक गर्मी से हीट स्ट्रोक और इससे भी बदतर, मृत्यु हो सकती है। जलवायु परिवर्तन के परिणामस्वरूप, गर्मी की लहरें अधिक लंबी, और अधिक गंभीर होती जा रही हैं।जिसके लिए हमें सबसे पहले मानसिक रूप से तैयार रहना है, साथ ही इससे निपटने के लिए अपनी जरूरी तैयारी करके रखनी है।


Top