Logo
Header
img

छात्र की मौत को लेकर न्यूटाउन में हंगामा, छात्रों ने किया प्रदर्शन

कोलकाता, 02 जनवरी । सड़क हादसे में आलिया यूनिवर्सिटी के छात्र की मौत की घटना को लेकर सोमवार को छात्रों ने जम कर विरोध प्रदर्शन किया। घटना के 18 घंटे बाद भी घातक कार चालक को पकड़ने में विफल रही पुलिस की भूमिका से नाराज आलिया यूनिवर्सिटी के छात्र-छात्राओं ने सोमवार को विश्वविद्यालय परिसर में प्रदर्शन करते हुए घातक कार चालक को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग की। छात्र की मौत के बाद से ही इलाके में तनाव का माहौल व्याप्त है। कैंपस में विरोध प्रदर्शन के बाद छात्रों ने मार्च निकाला। मुर्शिदाबाद के डोमकल निवासी शकील अहमद रविवार शाम करीब पांच बजे विश्वविद्यालय के छात्रावास से हावड़ा की बस पकड़ने के लिए विश्वविद्यालय के सामने खड़ा था। तभी आकांक्षा की दिशा से आ रही एक अनियंत्रित कार ने शकील को टक्कर मार दी और वह सर्विस रोड पर गिर गया। अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सीसीटीवी फुटेज की मदद से घातक कार को चिन्हित कर लिये जाने के बावजूद चालक को अब तक गिरफ्तार नहीं किया जा सका है।
Top