Logo
Header
img

बीएचयू आयुर्वेद के छात्रों का धरना जारी, बंद किया ओपीडी

वाराणसी,19 अक्टूबर (हि.स.)। काशी हिन्दू विश्वविद्यालय (बीएचयू) के आयुर्वेद संकाय के छात्रों का धरना बुधवार को भी जारी रहा। स्नातकोत्तर कक्षाओं में सीटे बढ़ाने की मांग पर अड़े बीएएमएस के छात्रों ने ओपीडी बंद कर धनवंतरि हॉल के पास धरना देना शुरू कर दिया।

धरने पर बैठे छात्रों का कहना है कि उन्होंने विश्वविद्यालय प्रशासन को सुबह 09 बजे तक अपनी मांगों पर विचार करने का अल्टीमेटम दिया था। समय सीमा समाप्त होने के बाद कोई निर्णय नहीं आया तो वे ओपीडी बंद करने के लिए बाध्य हुए। उधर, छात्रों के धरने से मरीज अस्पताल में नहीं जा पा रहे हैं। मरीज ओपीडी की पर्ची लेकर बाहर ही बेहाल हो रहे हैं।

उल्लेखनीय है कि बीएचयू चिकित्सा विज्ञान संस्थान के आयुर्वेद संकाय के छात्र पिछले 13 दिनों से कुलपति आवास के सामने धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। धरनारत छात्रों का आरोप है कि अभी तक विश्वविद्यालय प्रशासन का कोई अधिकारी उनके पास नहीं आया, न ही सीटें बढ़ाने की मांग पर कोई ठोस कदम उठाया जा रहा है।

Top