Logo
Header
img

नड्डा और शाह ने की कालीघाट मंदिर में पूजा, भेंट की गई मां काली की प्रतिकृति

एक दिवसीय दौरे पर कोलकाता पहुंचे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने मंगलवार को मशहूर शक्तिपीठ कालीघाट में पूजा अर्चना की। यहां उन्हें मां काली की प्रतिकृति उपहार स्वरूप दी गई है। शाह और नड्डा सोमवार रात 1:45 बजे के करीब कोलकाता हवाई अड्डे पर पहुंचे थे। रात्रि विश्राम के बाद मंगलवार सुबह सबसे पहले दोनों नेता कोलकाता के जोड़ासांको स्थित गुरुद्वारा बारा सिख संगत में पहुंचे और वीर बाल दिवस के मौके पर प्रार्थना की। इसके बाद कालीघाट मंदिर के लिए रवाना हुए। इस शक्तिपीठ में भाजपा के शीर्ष नेताओं के दौरे को देखते हुए सुरक्षा की चुस्त व्यवस्था की गई थी। कोलकाता पुलिस ने यहां सामान्य भक्तों के लिए थोड़ी देर तक प्रवेश रोक दिया था। अमित शाह और नड्डा यहां पहुंचे और वैदिक रीति रिवाज से मां काली की पूजा की। यहां उनकी मौजूदगी की खबर से बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता भी मंदिर परिसर के आसपास पहुंच गए थे। नड्डा और अमित शाह ने इन कार्यकर्ताओं को देख कर हाथ हिला कर अभिवादन किया और मंदिर के अंदर चले गए। यहां पूजा अर्चना के बाद दोनों नेताओं को मां काली की प्रतिकृति उपहार स्वरूप दी गई है। चुनाव की रणनीतिक बैठक के लिए शाह और नड्डा बंगाल पहुंचे हैं। यहां वे पार्टी की आईटी सेल, विभिन्न मोर्चे के साथ प्रदेश स्तर के शीर्ष नेताओं के साथ तीन बड़ी बैठकें करने वाले हैं।
Top